शरद पवार से अवॉर्ड लेने पर हुआ बवाल तो क्या बोले एकनाथ शिंदे?


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “विपक्षी नेताओं को एनसीपी (एसपी ) प्रमुख शरद पवार द्वारा मेरा स्वागत करने से परेशानी है। उन्हें महायुति की चिंता नहीं करनी चाहिए महायुति में सभी लोग एक साथ काम कर रहे हैं और एकजुट हैं। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करना जारी रखेंगे।”


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
महाराष्ट्र Updated On :

हाल ही में एनसीपीएसपी प्रमुख शरद पवार ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया था। अब शिवसेना यूबीटी के पूर्व विधायक का राजन सालवी सैकड़ों समर्थकों के साथ शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने का ऐलान कर दिया। उसके बाद से महाराष्ट्र में सियासी हलचल फिर तेज हो गई है। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की मुसीबत अभी खत्म नहीं हुई है। ‘ऑपरेशन टाइगर’ वाला खतरा पहले की तरह बरकरार है। इस बीच शिवसेना यूबीटी समेत एमवीए नेताओं के निशाने पर आने पर एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “विपक्षी नेताओं को एनसीपी (एसपी ) प्रमुख शरद पवार द्वारा मेरा स्वागत करने से परेशानी है। उन्हें महायुति की चिंता नहीं करनी चाहिए महायुति में सभी लोग एक साथ काम कर रहे हैं और एकजुट हैं। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करना जारी रखेंगे।”

शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख व डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, “शरद पवार से जो मुझे पुरस्कार मिला है वह पूरे महाराष्ट्र के लिए का सम्मान और गर्व की बात है, लेकिन मुझसे से नफरत करने वालों ने इस पुरस्कार का अपमान किया है। शरद पवार का अपमान किया है। जनता उनको माफ नहीं करेगी। जब एक मराठी को एक मराठी के हाथ से सम्मान मिलने में बुराई क्या है?”

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के मुताबिक, “मैंने प्रयागराज महाकुंभ में की गई व्यवस्था के बारे में उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है। कुंभ स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज आए हैं। महाकुंभ में की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी लेने के लिए अधिकारियों की एक टीम वहां जाएगी। प्रदेश की टीम वहां पर कुंभ के तैयारियों और आयोजन के तौर तरीकों का अध्ययन करेगी। उसके बाद हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए उचित व्यवस्था की जाए।

एकनाथ शिंदे ने यह बयान सिंहस्थ कुंभ मेले के मद्देनजर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद दिया। बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे।

उन्होंने संजय राउत को निशाने पर लेते हुए कहा, “जिस तरह मुगलों के घोड़ों को संताजी और धनाजी हर तरफ नजर आते थे उसी तरह इन्हें मैं नजर आ रहा हूं। मेरी लाइन काटने के बजाय अपनी लाइन बढ़ाइए। एकनाथ शिंदे जहां खड़ा होता है, वहीं से जनसेवा की लाइन शुरू होती है। प्रदेश के लोगों ने देखा है कि एक साधारण किसान का बेटा मुख्यमंत्री बन सकता है।”