निलंबन के बाद अबू आजमी बोले-मेरी जान को खतरा, धमकी भरे फोन आ रहे हैं


अबू आजमी ने औरंगजेब पर दिए गए अपने बयान को लेकर फिर सफाई देते हुए कहा, ”मैंने कोई विवादास्पद बात नहीं कही है। मैंने वही बोला जो इतिहास में है। लेकिन अगर आप मेरे भाषण के कारण सम्मेलन बंद करने जा रहे हैं, तो मैंने अपने शब्द वापस ले लिए हैं।”


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
महाराष्ट्र Updated On :

महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित सपा विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) ने दावा किया कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि धमकी भरे फोन आ रहे हैं और पुलिस की सुरक्षा के लिए आवेदन करूंगा। अगर मेरी जान को कुछ हुआ तो सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने औरंगजेब पर दिए गए अपने बयान को लेकर फिर सफाई देते हुए कहा, ”मैंने कोई विवादास्पद बात नहीं कही है। मैंने वही बोला जो इतिहास में है। लेकिन अगर आप मेरे भाषण के कारण सम्मेलन बंद करने जा रहे हैं, तो मैंने अपने शब्द वापस ले लिए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ”इतिहास में जो लिखा है, मैंने उसका प्रमाण दिया है। मैं बी टीम नहीं हूं, कल ठाकरे ग्रुप ए टीम के साथ जाएगा। फिर एकनाथ शिंदे की किताब होगी जिसे वे ही अप्रूव करेंगे। मैं विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर पूछूंगा कि किस कानून के तहत कार्रवाई की गई।”