
पॉपुलर गीतकार जावेद अख्तर हाल ही में मुंबई में एक प्रोग्राम में पहुंचे। यहां उन्होंने राजनीति और पाकिस्तान को लेकर बयान दिया, जिसके बाद से जावेद अख्तर खबरों में बने हुए है। जावेद अख्तर ने कहा कि अगर पाकिस्तान और नर्क में से किसी एक जगह जाना पड़े तो वो नर्क जाना पसंद करेंगे।
जावेद अख्तर ने कहा, ‘ऐसे नागरिक भी होने चाहिए जो किसी पार्टी के न हों। उन्हें जो बात सच लगे कहें और जो बात बुरी लगे वो भी कहे। किसी पार्टी की तरफ लॉयलटी न हो। सब पार्टी हमारी और कोई पार्टी हमारी नहीं। तो मैं भी उन्हीं में से एक हूं। तो नतीजा क्या होता है न कि आप जब एक तरफ से बात करते हैं तो एक ही तरफ के लोगों को नाखुश करेंगे। लेकिन अगर हर तरफ से बात करते हैं तो बहुत ज्यादा लोगों को नाखुश करते हैं। कभी आप मिलिएगा अलग तो मैं आपको दिखाऊंगा अपना ट्विटर, व्हाट्सएप जिसमें मुझे दोनों तरफ से गालियां आती हैं।’
आगे जावेद अख्तर ने कहा, ‘मैं थैंकलेस होंगा अगर ये न कहूं कि बहुत से लोग मेरी तारीफ भी करते हैं। बहुत से लोग हिम्मत भी बढ़ाते हैं। लेकिन ये भी सच है कि मुझे दोनों तरफ से गाली पड़ती है। लेकिन ये सही है क्योंकि किसी एक ने गाली देना बंद कर दिया तो मुझे परेशानी हो जाएगी कि मैं क्या गड़बड़ कर रहा हूं। ये कहते हैं कि तू तो काफिर है, तो जहन्नुम में जाएगा, वो कहते हैं जिहादी पाकिस्तान चला जा। अब अगर मेरे पास च्वॉइस पाकिस्तान और नर्क की है तो मैं नर्क ही जाना पसंद करूंगा। अगर ये ही बस च्वॉइस है तो।’