
गाजीपुर। यूपी के राज्यमंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला आज जिले के नूरपुर गांव पहुंचे।राज्यमंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला ने पुलिस की बर्बर पिटाई का शिकार भूतपूर्व फौजी और परिजनों से मुलाकात की। पिछले दिनों नगसर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में रहने वाले भूतपूर्व सैनिक अजय पांडेय और उनके परिजनों की नगसर पुलिस ने थाने में रात भर बंद कर बर्बर पिटाई की थी। नगसर पुलिस ने पीड़ितों पर फर्जी केस भी लाद दिया।
इसके बाद पीड़ितों ने फोटो वायरल कर सीएम से न्याय की फरियाद लगाई थी। मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया तो जिला प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाही के नाम पर नगसर एसओ रमेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्यमंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच और कार्रवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाही का भरोसा दिया। उन्होंने दावा किया कि यूपी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और पीड़ितों पर लगे केस को जांच के बाद वापस लिया जायेगा।