जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक आतंकी ढेर, रात से ही जारी है ऑपरेशन अखल

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
जम्मू-कश्मीर Updated On :

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में शुक्रवार (1 अगस्त) की रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी को मार गिराया गया।चिनार कॉर्प्स ने शनिवार सुबह इसकी पुष्टि की।यह मुठभेड़ भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (SOG) के ज्वाइंट ऑपरेशन का हिस्सा थी, जो अब भी जारी है।

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया, “ऑपरेशन अखल, कुलगाम: रातभर रुक-रुक कर और तीव्र गोलीबारी जारी रही।सतर्क सैनिकों ने संतुलित जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों की घेराबंदी और सख्त कर दी।”भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बताया है कि अभी इलाके में 2 से 3 आतंकी और छिपे हो सकते हैं।सेना को इस बात की आशंका है और तलाश जारी है।

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है।चिनार कॉर्प्स ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर शुक्रवार देर शाम क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।ऑपरेशन के दौरान जब सुरक्षाबलों ने जंगल क्षेत्र में संदिग्ध हलचल के आधार पर घेराबंदी की, तभी आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए एक आतंकी को मार गिराया।अभी तक मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है।

सेना ने आशंका जताई है कि मुठभेड़ स्थल पर अभी भी दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी शामिल होने की संभावना है।आतंकियों द्वारा लगातार रुक-रुक कर फायरिंग की जा रही है, जिससे ऑपरेशन की संवेदनशीलता और बढ़ गई है।सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को और प्रभावी बनाने के लिए इलाके की घेराबंदी को मजबूत कर दिया है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है।



Related