दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव: SFI-AISA गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
दिल्ली Updated On :

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, कैंपस का माहौल गर्माता जा रहा है। छात्र संगठनों के बीच मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि इस बार पारंपरिक नारों और वादों के बीच SFI-AISA गठबंधन ने छात्रों की रोजमर्रा की जरूरतों और वास्तविक समस्याओं को केंद्र में रखकर चुनावी मैदान में उतरने का दावा किया है। राजधानी के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुई उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस ने इस चुनावी जंग को और धारदार बना दिया।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव से ठीक पहले स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन SFI और AISA ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनावी मतदान इस महीने की 18 तारीख को होना है, और इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों संगठनों ने अपने उम्मीदवारों और घोषणापत्र को मजबूती से पेश किया।

चार प्रमुख पदों पर उम्मीदवार मैदान में

SFI-AISA गठबंधन से अंजली, सोहन, अभिनंदना और अभिषेक क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। प्रेस वार्ता में इन छात्र नेताओं ने कहा कि उनका घोषणापत्र पूरी तरह छात्र-केंद्रित है और अन्य संगठनों की तुलना में ज्यादा प्रभावी है।

छात्रों की मांगों पर केंद्रित घोषणापत्र

गठबंधन ने दावा किया कि वे लगातार ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं जो छात्रों के जीवन से सीधे जुड़े हैं। कंसेशनल मेट्रो पास कैंपेन, CUET एडमिशन असिस्टेंस, सस्ती शिक्षा और सबको हॉस्टल की मांग, SEC-VAC जैसे “बोगस” कोर्स की समाप्ति, इन पहलों ने उन्हें छात्रों के बीच खास पहचान दिलाई है।

पैसा और मसल पावर नहीं, ईमानदारी से वोट दें

वहीं छात्र नेताओं ने NSUI और ABVP जैसे संगठनों पर पैसा और मसल पावर के दुरुपयोग का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवारों को वोट दें जिन्होंने हमेशा छात्र-हित के लिए काम किया है और ईमानदारी से उनके मुद्दे उठाए हैं।



Related