
समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बता दिया कि उन्हें सपा से क्यों निकाला गया था। एबीपी न्यूज से बात करते हुए पूजा पाल ने अपने जिंदगी की कई बातों को लेकर इस दौरान बात की। इस दौरान विधायक पूजा पाल ने कहा कि मुस्लिम वोट कट ना जाए इसलिए सपा से मुझे निकाला गया।
विधायक पूजा पाल ने कहा कि जिस महिला ने जिस लड़की ने 18 साल अतीक अहमद जैसे दुर्दांत माफिया से लड़ने का काम किया उसके जीवन में एक एक ऐसा समय आता है जिसने सिर्फ दुख और दुख के अलावा कुछ झेला ही नहीं। एक समय ऐसा आता है कि मेरे कान में आवाज जाती है कि ऐसे माफियाओं को मिट्टी में मिलाया गया तो उस पर मैं प्रसन्न होकर के मैंने धन्यवाद उस समय भी दिया था और उसके बाद जब मुझे मौका मिला एक वोट देने का तो मैंने एक वोट देकर के मैंने धन्यवाद देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी से इसलिए निष्कासित कर दिया गया क्योंकि मैंने पहली बार सदन में माफिया अतीक अहमद का नाम लिया था। इस वजह से मुझे पार्टी से निकाल दिया गया था और आप जान रहे हो कि समाजवादी पार्टी में जो दूसरा वोट है जो दूसरे वर्ग का वोट है जो उनका दूसरा समुदाय का वोट है वो आप समझ लीजिए। हमसे मुस्लिम ना नाराज हो हमारा मुस्लिम वोट कट ना जाए इसलिए पूजा पाल को निकाल दिया जाए।
इसके साथ ही पूजा पाल ने कहा कि अतीक अहमद जैसा व्यक्ति ना हिंदू का था ना मुस्लिम का था। वो सिर्फ अपने परिवार का था, अपनी पत्नी का था, अपने बच्चों का था। समाजवादी पार्टी ने उसको विधायक बनाया, सांसद बनाया। वहीं उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के कहने पर मुझे बीएसपी से निकाल दिया गया। कुछ राजनीति होती है जो फ्रंट पर होती है, वो सबको दिखती है कुछ षड्यंत्र राजनीति में ऐसे होते हैं जो नहीं पता चलता।