‘पीएम मोदी विकास नहीं जुमले की बारिश करेंगे ‘, तेजस्वी यादव का PM के बिहार दौरे पर हमला

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

प्रधानमंत्री मोदी के 15 सितंबर को होने वाले बिहार दौरे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रविवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम फिर ‘जुमले की बारिश’ करने आ रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम कभी मुद्दे की बात नहीं करते। चुनाव का सामय है, सिर्फ घुसपैठियों पर बात करते हैं।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री ‘जुमले की बारिश’ करने आ रहे हैं। कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री किसी वास्तविक मुद्दे पर नहीं बोलेंगे। वह केवल घुसपैठियों के बारे में बात करेंगे। वह बिहार के विकास या गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के बारे में बात नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं, हो सकता है कि वह वहां मेडिकल कॉलेज भी जाएं, ‘साथ में मेरे चाचा को भी ले जाएं’ वह देखेंगे कि वास्तविकता क्या है।”

बता दें कि इससे पहले बीते 13 सितंबर की रात तेजस्वी यादव पूर्णिया के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से बातचीत की और पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। आरजेडी नेता को अचानक रात में अस्पताल में पाकर प्रशासन सकते में आ गया।

अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार के 20 सालों में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत बेहद खराब हो गई है। अब वो सोमवार को नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी के पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में जाने के की भी सलाह दे रहे हैं, ताकि वो भी जमीनी हकिकत देख सकें।



Related