उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का शनिवार (18 अक्टूबर) को कार एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बता दें तत्काल उन्हें दूसरी गाड़ी से रवाना किया है। फिलहाल सीएम की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस बात की जानकारी हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। यह हादसा एमआईईटी कॉलेज के पास वाहनों की आपसी टक्कर की वजह से हुआ है। इस हादसे में हरीश रावत बाल-बाल बचे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रावत को दूसरी गाड़ी से सुरक्षित रवाना किया। इस बीच सीएम ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से हूं ठीक, चिंता की कोई बात नहीं है।’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से फ़ोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना में हरीश रावत की सुरक्षा के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त किया और उनके शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना की। यह जानकारी उत्तराखंड सीएमओ ने दी है।
बताया जा रहा है कि हाईवे पर हाई स्पीड में चलते हुए अचानक ब्रेक लगने से यह हादसा हुआ है। हरीश रावत अपने काफिले के साथ दिल्ली से देहरादून जा रहे थे। मेरठ बॉर्डर के पास उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट उपलब्ध कराई गई। शनिवार और धनतेरस होने की वजह से हाईवे पर वाहनों की संख्या ज्यादा था। इसी दौरान अचानक आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने ब्रेक लगा दिए। एस्कार्ट के ठीक पीछे चल रही हरीश रावत की इनोवा ने कंट्रोल खो दिया और आगे वाली गाड़ी से सीधा टकरा गई। इसके बाद कई गाड़ियां एक के बाद एक टकराती चली गईं।
हाईवे पर अक्सर ऐसे हादसे देखे जाते रहे हैं। यह बहुत बड़ी लापरवाही है, जिससे लोगों का जान जा सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की पूरी जानकारी लेने में जुटी है।
