22 किलो सोना बीजेपी नेता के भाई के घर से मिलता है… ईडी का छापा कांग्रेस के ऑफिस पर पड़ता हैः कांग्रेस


गोहिल ने कहा, ” 22 किलो सोना भाजपा प्रत्याशी के भाई के घर से मिलता है। भाजपा कार्यालय पर IT की नोटिस, ED की रेड क्यों नही ? कांग्रेस कार्यालय या उसके कंपाउंड में से नही बल्कि बाहर खड़ी गाड़ी में से पैसे मिलने पर IT की नोटिस और ED की रेड यही दिखाता है हार के डर से भाजपा बौखलाई हुई है।”


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
बिहार चुनाव 2020 Updated On :

पटना। शहर कांग्रेस कार्यालय पर आयकर विभाग (IT) प्रवर्तन निदेशालय के छापे के बाद बिहार चुनाव में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग करने का आरोप लगया है।

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि शहर के बीजेपी के उम्मीदवार के भाई के घर से 22 किलो 500 ग्राम सोने का बिस्किट मिलता हैं, लेकिन आयकर विभाग (IT) का नोटिश  और प्रवर्तन निदेशालय का छापा कांग्रेस कार्यालय पर पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जिस वाहन में मौजूद पैसे को संज्ञान में लेकर कांग्रेस कार्यालय पर छापा मारा है, वह वाहन कांग्रेस कार्यालय के कम्पाउंड के बाहर खड़ा था, उससे कांग्रेस का क्या लेना देना है।

अपने ट्वीट में गोहिल ने कहा, “22 किलो सोना भाजपा प्रत्याशी के भाई के घर से मिलता है। भाजपा कार्यालय पर IT की नोटिस, ED की रेड क्यों नही ? कांग्रेस कार्यालय या उसके कंपाउंड में से नहीं बल्कि बाहर खड़ी गाड़ी में से पैसे मिलने पर IT की नोटिस और ED की रेड यही दिखाता है कि हार के डर से भाजपा बौखलाई हुई है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि आयकर और ईडी के इस छापे से यह साफ दिखता है कि बिहार में महागठबंधन जीत रहा है इसलिए वहां पर खलबली है, लेकिन इसकी हमें कोई चिंता नहीं है, कोई चीज छिपाना नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय का पूरी तरह से सहयोग करेंगे और वे जो भी दस्तावेज मांगेंगे हम जरूर उपलब्ध कराएंगे। लोकतंत्र में मिस युज ऑफ पावर जो हो रहा है…कहते हैं पब्लिक है सब जानती है, तो इस चुनाव में और करारा जवाब दिया जाएगा।

एक पत्रकार के सवाल पर गोहिल ने कहा कि पार्टी कार्यालय के कम्पाउंड के बाहर किसी का भी वाहन खड़ा हो सकता है, उस गाड़ी में क्या है इसकी जिम्मेदारी पार्टी की नहीं है, इससे पार्टी का क्या लेना देना है।