
पटना। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्रियों – तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी – तथा राजद नेता तेजस्वी यादव सहित कई अन्य नेताओं ने लोगों को शुभकामनाएं दी और खुशहाली की कामना की ।
भाजपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘ लोक आस्था के महापर्व छठ की आज से शुरुआत हो चुकी है। आप सभी को प्रकृति के इस पूजन पर्व की मंगलमय शुभकामनाएं।’’
https://twitter.com/tarkishorepd/status/1328893140942561280
उन्होंने लिखा, ‘‘सभी छठव्रतियों को नमन। भगवान भास्कर की कृपा आप सभी पर बनी रहे।’’
भाजपा नेता एवं बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा, ‘‘आज (बुधवार को) नहाय खाय की परंपरा के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है । मैं सभी छठ व्रतियों को प्रणाम करती हूं और उन्हें अपनी शुभकामनाएं देती हूं।’’
https://twitter.com/renu_bjp/status/1328949418805129221
उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठपूजा के पावन अवसर पर मैं सभी बिहार वासियों की खुशहाली की कामना करती हूं।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘ नहाय खाय के साथ आज आरम्भ होने वाले लोकआस्था के महापर्व छठ के शुभारंभ की आप सबों को हार्दिक शुभकामनायें ।’’
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1328957513002348546
भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के प्रथम अनुष्ठान ‘नहाय-खाय’ की सभी को शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा, ‘‘ सभी छठव्रतियों को नमन।’’
उल्लेखनीय है कि लोक आस्था का महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरूआज बुधवार को ‘‘नहाय-खाय’’ के साथ शुरू हो गई । 21 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन हो जायेगा ।