चुनाव आयोग की घोषणा, बिहार में 28 अक्टूबर से तीन चरणों में होंगे चुनाव

Ritesh Mishra Ritesh Mishra
बिहार चुनाव 2020 Updated On :

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज बिहार विधान सभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में कुल तीन चरणों में चुनाव  संपन्न कराये जायेंगे। पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को  मतदान होगा। कोरोना  के दौर में बिहार में होने जा चुनाव राजनीति दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव बिहार के साथ ही देश की राजनीति को भी प्रभावित करेगा।

आपको बता दें कि  कोरोना महामारी के चलते कुछ व्यक्तियों और संस्थाओं ने चुनाव टालने के लिए  सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया था जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि कोरोना के चलते एक राज्य के चुनाव को टाला नहीं जा सकता। कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश नहीं दे सकता।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर चुनाव होगा। दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर चुनाव होगा। बताया कि पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। इसके साथ ही 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि एक बूथ पर सिर्फ 1,000 मतदाता ही मदतान कर पाएंगे। कोरोना मरीज वोटिंग के आखिरी घंटे में वोट डाल पाएंगे।

चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि महामारी के बीच पूरी दुनिया की चुनाव संस्थाओं की सबसे बड़ी चिंता यही थी कि चुनाव टाले जाएं या नहीं। महामारी में बड़े उतार-चढ़ाव दिखे हैं, ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए चुनाव कराने हैं। हमने शुरुआत राज्यसभा चुनावों और विधान परिषद चुनावों से की। एक पोलिंग बूथ में 1500 की बजाय 1000 वोटर्स आएंगे, जिससे पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ेगी। बूथों पर पर्याप्त संख्या में सैनिटाइजर, मास्क और पीपीई किट्स उपलब्ध कराये जाएंगे।

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर, वेबसाइट पर देनी होगी उम्मीदवारों की जानकारी
चुनाव के दौरान किसी तरह की दिक्कत या घटना न हो इसके लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। चुनाव आयुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि चुनाव के समय किसी ने भी सोशल मीडिया के जरिये दुष्प्रचार करने, चुनाव प्रभावित करने या सामाजिक तनाव फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि प्रत्याशियों के बारे में वेबसाइट पर जानकारी देनी होगी।

नहीं होंगी बड़ी सभाएं
कोरोना काल में हो रहे इस बड़े चुनाव को लेकर कई तरह की पाबंदियां भी हैं, यानि की चुनाव पूरी तरह से वर्चुअल होगा। चुनाव आयुक्त ने बताया कि नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ दो से ज्यादा वाहन नहीं जा सकते हैं साथ ही वैश्विक बीमारी को देखते हुए बड़ी- बड़ी जनसभाएं नहीं की जा सकेंगी।

कोरोना गाइडलाइन्स भी जारी
निर्वाचन आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक, गाइडलाइन्स भी जारी की है। मतदान केंद्रों की तादाद भी डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ा दी गई है। मतदान कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है जबकि हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की तादाद घटा कर सीमित कर दी गई है। बूथों पर पर्याप्त संख्या में सैनिटाइजर, मास्क और पीपीई किट्स उपलब्ध कराये जाएंगे।