शक्ति मल्लिक मामले ने बिगाड़ा राजद का समीकरण


पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा के बताया कि तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत छह लोगों के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज कर ली गई है और छानबीन की जा रही है।



पटना। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। राजद के ही दलित नेता शक्ति मल्लिक की हत्या रविवार को पूर्णिया जिला में कर दी गई। इस मामले में तेजस्वी, उनके भाई तेजप्रताप और चार अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हत्या के बाद परिजनों ने एक विडियो जारी किया है जिसमें शक्ति मल्लिक को यह आरोप लगाते हुए देखा जा रहा है कि तेजस्वी ने जिले के रानीगंज सीट से पार्टी टिकट देने के बदले पचास लाख रुपया मांगा था और नहीं देने पर उन्हें खत्म करा देने की धमकी दी थी।

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा के बताया कि तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत छह लोगों के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज कर ली गई है और छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि तीन मोटरसाइकल सवारों ने शक्ति मल्लिक के घर में घुसकर गोली मार दी। मल्लिक राजद के एससी, एसटी मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री थे।

बताया जाता है कि मल्लिक का कई लोगों के साथ रुपए-पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। वह तकादा करने कई लोगों के पास जाता भी था। इसके अलावा पुलिस भूमि विवाद के मामलों की संभावना की जांच भी कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से देशी कट्टा और खाली खोखा बरामद किया है।

शक्ति मल्लिक पिछले साल उस समय चर्चे में आया था जब उन पर कुछ लोगों ने दबंगई, मारपीट, रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर आरोग लगाए थे। इस मामले को लेकर केहट थाने में मामला दर्ज है। पिछले साल ही वह राजद में शामिल हुआ और दलित मोर्चा के प्रदेश सचिव बनाए गए। पर कुछ ही महीनों में उसे राजद से निकाल दिया गया।