रामपुर -जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल मेडिकल वैन को रवाना किया।मोबाइल मेडिकल वैन में एक फार्मासिस्ट की मौजूदगी में ग्रामीण क्षेत्रों में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।
दवाइयों पर होगी एमआरपी पर 30 प्रतिशत की छूट
उन्होंने बताया कि मेडिकल वैन के बेहतर रिस्पांस पर आमजन की सुविधा के दृष्टिकोण से इस व्यवस्था को वृहद स्तर पर लागू किया जाएगा। ऐसी दवाइयां जो मोबाइल वैन में उपलब्ध नहीं होंगी, उन्हें वैन संचालकों द्वारा अगले दिवस में उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था रहेगी साथ ही दवाइयों पर एमआरपी पर 30 प्रतिशत की छूट भी प्रदान करने की व्यवस्था मोबाइल मेडिकल वैन में लागू की गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत लागू लॉक डाउन के दौरान जनपद के प्रत्येक आमजन की सुविधा एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रशासनिक स्तर से हर जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं इसलिए प्रत्येक आमजन एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें तथा अपने घरों में ही रहे और लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को निष्प्रभावी बनाया जा सके।
ई रिक्शा एवं ठेले पर आवश्यक वस्तुओं के लिए बिना पास के अनुमति दी गई
इसी के साथ साथ जिलाधिकारी ने बताया कि ई रिक्शा, रिक्शा एवं ठेले पर भी आवश्यक वस्तुओं के लिए बिना पास के अनुमति दे दी है |लेकिन मोटरसाइकिल पर किसी भी दशा में एक से ज्यादा व्यक्ति नहीं होगा यदि एक से अधिक व्यक्ति पाया जाता है तो उसके विरुद्ध जुर्माना लगाया जाएगा, ई रिक्शा या रिक्शा पर चालक सहित दो लोग ही होंगे सवारिया किसी भी दशा में रिक्शा से नहीं ढोने दी जाएंगी यदि कोई बीमार है तो उसको कंट्रोल रूम को सूचित करने के बाद ले जाया जा सकता है|
उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग मूल मंत्र है बिना मास्क लगाए कोई भी बाहर ना जाए इसी के साथ-साथ उन्होंने बताया कि यदि किसी को किसी वस्तु की डिलीवरी नहीं हो पा रही है तो वह हमारे कंट्रोल रूम को सूचित करें इसी के साथ साथ जिलाधिकारी ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की और कहा कि अपने घरों में रहें एवं सुरक्षित रहें इसी के साथ उन्होंने जनपद वासियों से आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करने के लिए कहा|