कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार : योगी

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि थाईलैंड ,जापान, मलेशिया ,वियतनाम और श्रीलंका जैसे तमाम देशों से भगवान बुद्ध के अनुयाई यहां आना चाहते हैं। कुशीनगर भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली होने के कारण भगवान बुद्ध के भक्तों के बीच में महत्वपूर्ण स्थान रखती है| यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पूरे क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है | कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने से क्षेत्रीय विकास को तीव्र गति मिल सकेगी | साथ ही दुनियाभर में फैले बुध के अनुयायियों को अब कुशीनगर पहुंचने में काफी आसानी होगी |

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। गोरखपुर से 52 किलोमीटर दूर स्थित कुशीनगर भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली है| ऐतिहासिक दृष्टि से भी कुशीनगर का विशेष स्थान है | यहां के हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिलने से अब दूसरे देशों में रहने वाले भगवान बुध के भक्तों को कुशीनगर पहुंचने में आसानी हो जाएगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया | केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि थाईलैंड ,जापान, मलेशिया ,वियतनाम और श्रीलंका जैसे तमाम देशों से भगवान बुद्ध के अनुयाई यहां आना चाहते हैं |कुशीनगर भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली होने के कारण भगवान बुद्ध के भक्तों के बीच में महत्वपूर्ण स्थान रखती है| जैसे ही यहां का एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा दूसरे देशों से लोगों का आना-जाना शुरू हो जाएगा | यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पूरे क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा | 

गौरतलब यह भी है कि प्रदेश में अब दो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार हो जाएंगे जिसमें पहला जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट व दूसरा कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा।

First Published on: June 24, 2020 7:40 PM
Exit mobile version