KYC Update के नाम पर ठगने वाले 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
क्राइम Updated On :

देवघर। झारखंड की देवघर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी कर शुक्रवार को साइबर धोखाधड़ी के आरोप में 11 लोगों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया। देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में जिले के दो थाना क्षेत्रों से कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि पकड़े गए सभी बदमाश काफी शातिर किस्म के हैं।

सिन्हा ने बताया कि आरोपी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर झांसा देते थे तथा उनसे एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नम्बर और ओटीपी नम्बर लेकर ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि अपराधी गूगल पर विभिन्न प्रकार के वालेट्स व बैंक के कस्टमर केयर नंबर का विज्ञापन देकर टीम व्यूअर एवं क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस ऐप्स इन्स्टाल करवा कर साइबर ठगी का काम करते थे। इनके पास से 16 मोबाइल फोन, 26 सीम कार्ड, दो पासबुक, एक जीओ राउटर, दो एटीएम, दो लैपटॉप, एक बाइक और 57,000 रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

 



Related