यूपी के विद्यालय में बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 वर्षीय छात्र ने सहपाठी को मारी गोली, मौत


बुधवार को शिकारपुर में सूरजभान सरस्वती इंटर कॉलेज में हुई। 14 वर्षीय सन्नी ने इसके लिए अपने चाचा की पिस्तौल का इस्तेमाल किया जो कि सेना में हैं और अभी घर आए हुए हैं।


भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने बैठने की जगह को लेकर हुए विवाद के बाद अपने सहपाठी को कथित तौर पर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्षीय छात्र का अपने सहपाठी के साथ बैठने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपने चाचा की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी।

यह घटना बुधवार को शिकारपुर में सूरजभान सरस्वती इंटर कॉलेज में हुई। 14 वर्षीय सन्नी ने इसके लिए अपने चाचा की पिस्तौल का इस्तेमाल किया जो कि सेना में हैं और अभी घर आए हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किशोर ने घटनास्थल से फरार होने की कोशिश की लेकिन प्रधानाचार्य ने द्वार बंद कर दिया और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया।



Related