UPSC कैंडिडेट हत्याकांड में बड़ा खुलासा, रामकेश मीणा के घर से मिली हार्ड ड्राइव में 15 महिलाओं की अश्लील फोटो

दिल्ली के तीमारपुर इलाके में हुए यूपीएससी कैंडिडेट रामकेश मीणा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। रामकेश मीणा का शव जिस घर में मिला था, वहां पर तलाशी के दौरान पुलिस को एक हार्ड ड्राइव मिली, जिसकी जांच की गई। इस हार्ड डिस्क में करीब 15 महिलाओं के अश्लील वीडियो पाए गए हैं। पुलिस ने अब इस हार्ड डिस्क को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

हत्या की आरोपी और रामकेश की लिव-इन पार्टनर अमृता सिंह चौहान ने भी पूछताछ के दौरान बताया था कि रामकेश के पास उसकी प्राइवेट फोटो और वीडियो थीं, जो उसकी अनुमति के बिना ली गई थीं। अमृता का दावा था कि उसके कहने के बावजूद रामकेश वो वीडियो डिलीट करने को राजी नहीं थी, जिसके बाद अमृता ने उसकी हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

अब दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हार्ड डिस्क से मिले वीडियो जिन महिलाओं के हैं, क्या वो उनकी सहमति के साथ बनाए गए थे या फिर उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं है?

First Published on: October 28, 2025 11:01 AM
Exit mobile version