
राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि तीन अपराधियों ने पेशेवर तरीके से वारदात को अंजाम दिया। तीनों बदमाशों ने सीधे युवक के सिर और सीने पर गोलियां चलाईं। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हत्या का कारण घर के पास 12 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। मृतक की पहचान सदावे गांव निवासी विजय सिंह के 35 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है।
युवक पटना में फौजी और फैन्स सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी चलाता था। इसका कार्यालय जक्कनपुर थाने के पास था। सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गोली चलाने वाले और उसके साथियों की पहचान कर ली गई है। मौके से एक बजाज मोटरसाइकिल और एक लोडेड पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
एसपी पटना नगर (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने बताया, “दुल्हिन बाजार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सदावाह गांव में एक युवक की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके से तीनों अभियुक्त फरार हो गए हैं। अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है। हत्या का कारण जमीन का विवाद है। अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु टीम का गठन कर दिया गया है, छापेमारी की जा रही है।”