बागपत में एक तरफा प्यार के चलते दो किशोरियों पर तेजाब से हमला

तरन्नुम (16) और मंतासा (14) जब सो रही थीं, तभी मुरसलीन ने दोनों पर तेजाब फेंक दिया।

बागपत। बागपत के रोशनगढ़ गांव में एक व्यक्ति ने दो नाबालिग बहनों पर तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी बड़ी बहन से एक तरफा प्यार करता था।

उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई। तरन्नुम (16) और मंतासा (14) जब सो रही थीं, तभी मुरसलीन ने दोनों पर तेजाब फेंक दिया और वहां से फरार हो गया। दोनों बहनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और उन्हें बाद में बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी बड़ी बेटी का पिछले एक साल से लगातार पीछा कर रहा था।

पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

First Published on: December 15, 2021 12:30 PM
Exit mobile version