महाराजगंज। उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के श्यामदेवरा इलाके में दो व्यक्तियों ने एक किशोरी का कथित तौर पर अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को दो लोग लड़की के घर आये और सुनसान जगह पर ले जाकर उससे कथित तौर पर बलात्कार किया।
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि आरोपियों की पहचान उसी गांव में रहने वाले अरमान और अमित चौधरी के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।