पत्थर से सिर कुचलकर सगे भाई को मौत के घाट उतारा

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम ह्त्या कर दी। इसके बाद वह शव को कमरे में छोड़कर फरार हो गया। सुबह जब घर के लोग जगे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी भाई को सोमवार की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया।

शीतला गली स्थित पापड़ वाली गली निवासी रामकुमार बिजली मिस्त्री था। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। रामकुमार और तीनों भाइयों की शादी नहीं हुई है। चारों बिजली मिस्त्री हैं, घर से ही मरम्मत का काम करते हैं। उनमें नशे में आए दिन झगड़ा होता था। रविवार की रात को बड़े भाई श्रीकृष्ण का रामकुमार से झगड़ा हो गया था। परिवार के लोगों ने उन्हें अलग कर दिया। वह अपने कमरों मे सोने चले गए ।

बताया जाता है कि श्रीकृष्ण को छोटे भाई द्वारा की गयी गाली- गलौज बुरी लग गयी। सोमवार की सुबह श्रीकृष्ण छोटे भाई के कमरे में गया। आंगन में रखा पत्थर उठाकर उसके सिर पर प्रहार करके कुचल दिया। इससे रामकुमार की मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपित घर से भाग गया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमाेद ने बताया कि हत्यारोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

First Published on: September 29, 2020 10:44 AM
Exit mobile version