खून से लथपथ मिला गायब बच्चे का शव, केस दर्ज

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के दावनी गांव में बृहस्पतिवार को लापता हुए छह साल के एक बच्चे का खून से लथपथ शव आलू के खेत से बरामद होने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

ललितपुर जिले के सीओ सिटी केशवनाथ ने शनिवार को बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जगत सिंह राजपूत का छह वर्षीय बेटा अंश अपने घर के सामने खेल रहा था, और अचानक गायब हो गया। शुक्रवार को आलू के खेत से बच्चे का शव बरामद हुआ।

सीओ ने बताया कि बच्चे के चेहरे, नाक और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया है और ऐसा लग रहा है कि बच्चे की हत्या कर शव छिपाया गया है। इस सिलसिले में शनिवार सुबह बच्चे के पड़ोस में रहने वाले एक दंपति को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बच्चे के पिता ने दंपति पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम भी जांच में लगी है।

First Published on: January 30, 2021 12:00 PM
Exit mobile version