कानपुर में दलित लड़की का क्षत-विक्षत शव बरामद

कानपुर।  एक पखवाड़े से गायब नाबालिग दलित लड़की का शव शनिवार को कानपुर देहात जिले में उसके पैतृक गांव गहोलिया रुरा से करीब 500 मीटर दूर एक खेत में मिला।कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए लड़की के सगे दो चाचा बृज लाल (65) और जिया लाल (60) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने स्‍वीकार किया कि संपत्ति विवाद में उन लोगों ने ही उसकी हत्‍या की थी। चौधरी ने लड़की के साथ दुष्‍कर्म की आशंका से इन्‍कार किया। उन्‍होंने बताया कि आरोपियों ने लड़की का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्‍या कर दी। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इस मामले में परिवार वालों की तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।

First Published on: October 4, 2020 11:14 AM
Exit mobile version