कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में रविवार को एक परिवार के पांच लोगों का शव पाए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, घटना जमालपुर गांव की है और उनकी हत्या होने का शक है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस केस में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘इन पांचों में से एक शव फांसी के फंदे से लटक रहा था, जबकि बाकी के सिर पर चोट के निशान थे। पहली नजर में यह मर्डर और उसके बाद आत्महत्या का मामला लग रहा है। अभी मामले की गहरी छानबीन की जा रही है।
स्थानीय लोगों की मानें तो अनूप के शव को उनके आवास की छत से लटका देखा और पुलिस को सूचित किया। वह कैंसर से पीड़ित थे और उनके पास इलाज के लिए बहुत कम पैसे बचे थे। माना जा रहा है कि उन सभी की उनके आवास पर हत्या कर दी गई या अनूप ने अपनी जान लेने से पहले अपने परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी हो।