दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक के बेटे की फरीदाबाद में हत्या

दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक राजवीर सिंह के 26 वर्षीय बेटे पंकज की तिगांव में पड़ोसियों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में नाली की सफाई को लेकर हुए झगड़े में दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक के बेटे की पड़ोसी ने कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

तिगांव थाने के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक राजवीर सिंह के 26 वर्षीय बेटे पंकज की तिगांव में पड़ोसियों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बीके अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिवार की ओर से शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है।

First Published on: December 28, 2021 4:16 PM
Exit mobile version