नशे में पिता ने नवजात को उतारा मौत के घाट

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में शामली जिले के एक गांव में दो माह के एक नवजात शिशु पर शराब के नशे में उसके पिता ने कथित तौर पर डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बच्चा अपनी मां रेणु की गोद में था, तभी उसके पिता देवेंदर ने उस पर वार किया। जिले के थाना भवन पुलिस थाना प्रभारी प्रभाकर कंतुरा ने बताया कि यह घटना कदेरघर गांव में बुधवार शाम हुई।

थाना प्रभारी के मुताबिक घटना के सिलसिले में बच्चे के पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है।

घटना के बारे में रेणु ने एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शराब की लत के बारे में सवाल करने पर उसके पति ने उसे डंडे से पीटा।

शिकायत के मुताबिक जब आरोपी ने रेणु को पीटना शुरू किया, तब दंपत्ती के दो माह के लड़के को चोट लगी, जो उस वक्त अपनी मां की गोद में था। चोट के चलते बाद में बच्चे की मौत हो गई।

First Published on: December 31, 2020 4:57 PM
Exit mobile version