फतेहपुर। जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने पांच साल के मासूम बेटे की कथित रूप से बेल्ट से पीट-पीटकर हत्या करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सन्तोष शर्मा ने बुधवार को बताया, ‘‘सोमवार की रात घनश्यामपुर गांव में रामबहादुर पटेल (32) शराब के नशे में घर लौटा और अपनी पत्नी राधा के साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान उसका पांच साल का बेटा आयुष अपनी मां को बचाने के लिए उससे लिपट गया।’’
उन्होंने बताया,‘‘रामबहादुर अपने बेटे को घसीटकर एक कमरे में ले गया और वहां उसकी बेल्ट से पिटाई की, जिससे गले और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी।’’ शर्मा ने बताया,‘‘ मासूम बेटे की मौत के बाद रामबहादुर ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। उसके पिता सर्वेश पटेल की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया और गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे जिले की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रामबहादुर को सक्षम न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।