कन्नौज के तहसीपुर के किसान युवक की गोली मारकर हत्या

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तहसीपुर निवासी 23 वर्षीय चंद्रकिशोर राजपूत बृहस्पतिवार देर शाम अपने खेतों पर गया था जहाँ उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कन्नौज। कन्नौज जिले की सदर कोतवाली के तहसीपुर गाँव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तहसीपुर निवासी 23 वर्षीय चंद्रकिशोर राजपूत बृहस्पतिवार देर शाम अपने खेतों पर गया था जहाँ उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी विकास रॉय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की।

कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक एवं पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह भी घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि युवक का शव घर से ड़ेढ किलोमीटर दूर मिला है और घरवालों की तहरीर पर कार्रवाई की जायेगी।

First Published on: October 9, 2020 5:07 PM
Exit mobile version