पिता ने नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर के बिराहिनपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी नाबलिग बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता शिव आसरे खंगर पेशे से ट्रक ड्राइवर है और उसे गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गयी है।

घाटमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन गौतम ने बताया कि शिव आसरे की 16 साल की बेटी का पड़ोस के 15 साल के किशोर के साथ प्रेम संबंध था। शुक्रवार को किशोरी के माता पिता रिश्तेदार की सगाई समारोह में शामिल होने बांदा गये थे, तब उसने अपने नाबालिग प्रेमी को घर बुला लिया।

इस बात की जानकारी किशोरी के चाचा ने उसके पिता को दी। उन्होंने बताया कि उसके पिता ने लौटकर अपनी बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

First Published on: May 15, 2021 4:37 PM
Exit mobile version