दिल्ली में जूते बनाने वाली फैक्टरी में आग, बाल-बाल बचे मजदूर

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दो मंजिला इमारत के प्रथम तल पर आग लगने की सूचना सुबह 5.35 बजे मिली जिसके बाद दमकल के 11 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के उद्योग नगर में जूते बनाने की दो मंजिला फैक्टरी में शनिवार सुबह आग लग गई जिसे समय रहते बुझा लिया गया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दो मंजिला इमारत के प्रथम तल पर आग लगने की सूचना सुबह 5.35 बजे मिली जिसके बाद दमकल के 11 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। गर्ग ने बताया कि 600 वर्ग गज की इस इमारत में एक भूतल, ग्राउंड, प्रथम और दूसरा तल है। 

गर्ग ने बताया इस हादसे में इमारत में सो रहे मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया और इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

First Published on: June 13, 2020 9:06 AM
Exit mobile version