लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

ये लोग राहगीरों को कार में लिफ्ट देकर उनके साथ लूटपाट करते हैं। गिरफ्तार महिला कार में बैठी रहती थी, जिसकी वजह से राहगीर आसानी से उनके जाल में फंस जाते थे।

नोएडा। नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को पकड़ा जो कार में लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करते हैं। थाना फेस-3 पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया उनमें एक महिला समेत पांच बदमाश हैं। पुलिस ने उनके पास से लूट के 11 मोबाइल फोन, सोने की चेन, एक देसी तमंचा, एक एयर गन, दो चाकू तथा एक कार बरामद की।

पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ के दौरान बदमाशों ने लूटपाट की 200 से ज्यादा वारदातें करनी स्वीकार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक सूचना के आधार पर पुलिस ने कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के अंकुश पुत्र सुनील कुमार, आकाश कोहली पुत्र चंद्रपाल कोहली, रंजन सरकार उर्फ प्रिंस पुत्र शंकर सरकार, राहुल कुमार पुत्र पूरन सिंह, सपना उर्फ सविता पुत्री प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पुलिस को बताया कि ये लोग राहगीरों को कार में लिफ्ट देकर उनके साथ लूटपाट करते हैं। गिरफ्तार महिला कार में बैठी रहती थी, जिसकी वजह से राहगीर आसानी से उनके जाल में फंस जाते थे।

 

First Published on: November 20, 2020 2:37 PM
Exit mobile version