मेरठ में जिम के कोच की गोली मार कर हत्या

पुलिस ने बताया कि मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में जिम के कोच परविंदर दौड़ लगा रहे थे, इस दौरान वहां पहुंचे मोटरसायकल सवार दो युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए उन पर गोलियां चला दीं। कोच को पांच गोलियां लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में थाना दौराला क्षेत्र के सकौती-नंगली मार्ग पर बुधवार सुबह सैर पर निकले जिम के एक कोच की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

दौराला पुलिस ने बताया कि मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में जिम के कोच परविंदर दौड़ लगा रहे थे, इस दौरान वहां पहुंचे मोटरसायकल सवार दो युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए उन पर गोलियां चला दीं।

उन्होंने बताया कि परविंदर को पांच गोलियां लगीं। गोलियों की आवाज सुन वहां दौड़ लगा रहे अन्य युवकों ने मोटरसायकल सवार का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना पा कर पहुंची पुलिस, घायल परविंदर को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

दौराला पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है,फिलहाल परिजन की तरफ से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

First Published on: September 9, 2020 3:04 PM
Exit mobile version