
ग्रेटर नोएडा में थाना इकोटेक-3 पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया गया। आरोपी महिलाओं की अश्लील तस्वीरें वायरल कर ब्लैकमेल किया करता था।
एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान सोनू पुत्र तुलाराम निवासी बुलंदशहर के रूप में की है। थाना इकोटेक-3 पुलिस टीम जलपूरा बिजलीघर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को आता दिखाई दिया।
जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली
पुलिस ने जब आरोपी को रोकने का प्रयास करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए उसकी घेराबंदी शुरू कर दी और जवाबी फायरिंग में आरोपी सोनू के पैर में गोली लग गई जिससे वो वहीं गिर पड़ा।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद हुआ। मोबाइल की जांच करने पर कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं।
महिलाओं को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण का आरोप
आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने मोटरसाइकिल अलीगढ़ से चुराई थी और उसके फ़ोन में महिलाओं की अश्लील तस्वीरों का इस्तेमाल वो उन्हें ब्लैकमेल करके शारीरिक शोषण करता था।
पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की पड़ताल में की जा रही है। यह बदमाश लंबे समय से सक्रिय था। उसने कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया था। जिनकी अश्लील तस्वीरों का इस्तेमाल कर वो उनका शारीरिक शोषण किया करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।