हुमा कुरैशी के भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, आरोपी करते रहे वार, सामने आया CCTV फुटेज

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार (7 अगस्त 2025) की देर रात पार्किंग विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। दो युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना से जुड़ा CCTV फुटेज भी सामने आ गया है। CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किसी बात पर बहस के बाद आरोपी तैश में आकर आसिफ पर टूट पड़ते हैं। एक आरोपी के हाथ में तेजधार हथियार है, जिससे वह लगातार वार करता है।

सूत्रों के अनुसार विवाद की शुरुआत तब हुई जब स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को कहा गया। मामूली दिखने वाला यह विवाद जल्दी ही हिंसक हो गया। घटना में शामिल मुख्य आरोपी गौतम (18) और उज्जवल (19) ने मिलकर आसिफ पर हमला कर दिया। उज्जवल ने सबसे पहले वार किया, जिसके बाद गौतम ने भी हमला किया। घटना के समय मौके पर मौजूद भीड़ ने बीच-बचाव की कोशिश की, यहां तक कि आसिफ की पत्नी ने भी हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक आसिफ गंभीर रूप से घायल हो चुके।

गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है, जो सगे भाई हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है।

मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि यह हत्या सोची-समझी साजिश का नतीजा है। आसिफ के एक रिश्तेदार जावेद ने बताया कि पहले भी दो बार जानबूझकर उससे झगड़ा किया गया था और उसपर हमले हो चुके थे। उनका आरोप है कि इस बार आरोपियों ने मौका पाकर उसे जान से मार दिया।

वारदात का पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद हो चुका है, जिसमें दोनों आरोपियों को हथियार के साथ आसिफ पर हमला करते साफ देखा जा सकता है। यह फुटेज पुलिस जांच में अहम सबूत साबित हो सकती है।

First Published on: August 8, 2025 10:55 AM
Exit mobile version