चतरा। झारखंड के चतरा में एक ऐसा मामला सामने आया है लिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां मोबाइल फोन गुम हो जाने से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को घर में फंदे पर लटका कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चतरा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि मोबाइल फोन गुम होने को लेकर विवाद के बाद उमेश भुइयां ने गुस्से मे आकर अपनी पत्नी डॉली देवी को कमरे में ही फंदे पर लटका दिया।
यह घटना चतरा सदर थाना क्षेत्र के हासबो गांव में हुई। पुलिस ने सूचना मिलने पर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और हत्या के आरोपी उमेश भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कुमार ने बताया कि दो दिनों पूर्व आरोपी भुइयां अपनी ससुराल गया था। ससुराल में ही उसका मोबाइल गुम हो गया। जब वह दूसरे दिन अपने घर लौटा तो मोबाइल को लेकर पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर आरोपी ने पत्नी को फंदे से लटका दिया।