चेन्नई में पति-पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या

चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई के एलिफेंट गेट इलाके में पति-पत्नी और उनके बेटे की बुधवार को कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक तीनों की गोली मारकर हत्या की गई है।

ग्रेटर चेन्नई पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीन लोगों की हत्या का मामला प्रकाश में आया। अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ सहकर्मियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि श्वान दस्ते को भी बुलाया गया। इसके अलावा अंगुल निशान विशेषज्ञ भी मौके पर बुलाए गए। अग्रवाल ने कहा कि बालीचंद और उनकी पत्नी एवं बेटे की हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

First Published on: November 12, 2020 2:44 PM
Exit mobile version