जयपुर पुलिस ने बरामद किये दो करोड़ कीमत के 1432 स्मार्ट फोन

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले तीन साल में गायब हुए मोबाइल फोन की दर्ज शिकायत के आधार पर उन्हें पता लगाने की चुनौती को स्वीकार करते हुए लॉकडाउन के दौरान एक विशेष मुहिम चलाकर पुलिस दलों ने राज्य के विभिन्न जिलों से 1432 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किये हैं। बरामद किये गये 1432 मोबाइल फोन की कीमत दो करोड़ रूपये से अधिक है।

जयपुर। लॉकडाउन के दौरान अपराध में आई कमी के बीच जयपुर पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 1432 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं जो गुम या चोरी हो गए थे।

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले तीन साल में गायब हुए मोबाइल फोन की दर्ज शिकायत के आधार पर उन्हें पता लगाने की चुनौती को स्वीकार करते हुए लॉकडाउन के दौरान एक विशेष मुहिम चलाकर पुलिस दलों ने राज्य के विभिन्न जिलों से 1432 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किये हैं। अभियान के तहत बरामद किये गये 1432 मोबाइल फोन की कीमत दो करोड़ रूपये से अधिक है।

उन्होंने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि जयपुर शहर में कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं जो इन मोबाइलों को खरीदकर नये बिल से बेचने का काम करते है। उनके संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जयपुर के थानों से पिछले तीन साल में 1509 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को लौटाये गये हैं।

First Published on: June 24, 2020 5:42 PM
Exit mobile version