तेलंगाना में पत्रकार के अपहृत बेटे की हत्या

वारंगल। तेलंगाना के महबूबाबाद में फिरैाती के लिए अपहृत पत्रकार के नौ साल के बेटे की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता को जानने वाले 23 वर्षीय मैकेनिक ने बच्चे का 18 अक्टूबर को अपहरण किया और उसी दिन गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को पहाड़ी पर ले जाकर जला दिया।

अपहणकर्ता को डर था कि बच्चे को छोड़ने पर वह उसकी पहचान उजाकर कर देगा, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि अरोपी ने इंटरनेट के जरिये बच्चे के परिवार को फोन कर 45 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। वह कम समय में अमीर बनना चाहता था और ऐशो-आराम की जिंदगी बसर करना चाहता था।

पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता द्वारा हाल में संपत्ति खरीदे जाने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी ने पैसे कमाने के लिए अपहरण की योजना बनाई और अपराध को अंजाम दिया।

महबूबाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक कोटी रेड्डी ने बताया कि योजना के तहत आरोपी 18 अक्टूबर को पीड़ित के घर गया और बच्चे को बुलाया। चूंकि अरोपी बच्चे के पिता का जानकार था इसलिए बच्चा उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चला गया।

उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और आरोपी को बच्चों को बाइक पर बैठाकर ले जाने की तस्वीर दिखी जिसके आधार पर मैकेनिक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस अपराध में और लोग तो शामिल नहीं हैं।

 

First Published on: October 22, 2020 5:30 PM
Exit mobile version