बदमाशों ने फायरिंग कर PNB में की 60 लाख की लूट, एक घायल

नलबाड़ी। असम के नलबाड़ी जिले में हथियारबंद बदमाशों ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा से 60 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बाबत बैंक अधिकारियों के पूछताछ के बाद मामले की जांच तेज कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने वारदात स्थल से भागते हुए फायरिंग भी की, जिसमें नयन दास नामक एक व्यक्ति घायल हो गया। हथियारों से लैस चार युवक बाइक से आए थे।

पंजाब नेशनल बैंक की यज्ञभूमि शाखा में दाखिल होने के बाद डकैतों ने कर्मचारियों पर बंदूक तानकर रकम ली और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने मास्क और हेलमेट पहन रखा था।

पुलिस अधीक्षक अमनजीत कौर ने कहा कि वारदात स्थल से फायरिंग किए हुए गए कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिये सघन तलाशी अभियान चलाया गया है।

First Published on: November 21, 2020 11:24 AM
Exit mobile version