दिल्ली के मैदान गढ़ी में ओडिशा के डॉक्टर की बेरहमी से हत्या

आरोपी ने बताया कि वो एक हेल्दी डाइट सप्लायर है और डॉक्टर मोहंती से करीब दो हफ्ते पहले मिला था। डॉक्टर ने उससे डाइट सब्सक्रिप्शन के बारे में जानकारी लेने के लिए अपने घर बुलाया था।

साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। छतरपुर एन्क्लेव में रहने वाले 52 साल के डॉक्टर संबीत कुमार मोहंती की उनके घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। डॉक्टर मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे। पुलिस को गुरुवार (17 जनवरी) दोपहर करीब 12 बजे घटना की सूचना मिली कि एक घर के अंदर लाश पड़ी है। मौके पर पहुंचने पर डॉक्टर का शव उनके कमरे में पड़ा मिला। उनके गले पर कट का निशान था और कमरे में खून फैला हुआ था।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो एक हेल्दी डाइट सप्लायर है और डॉक्टर मोहंती से करीब दो हफ्ते पहले मिला था। डॉक्टर ने उससे डाइट सब्सक्रिप्शन के बारे में जानकारी लेने के लिए अपने घर बुलाया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी का कहना है कि जब वो डॉक्टर के घर पहुंचा तो उन्होंने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। आरोपी ने बताया कि वो इस हरकत से नाराज हो गया और गुस्से में आकर डॉक्टर का गला घोंटने के बाद चाकू से उनकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से इस जांच कर रही है। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।

 

First Published on: January 17, 2025 10:38 AM
Exit mobile version