शामली में पुरानी रंजिश के कारण एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुरानी रंजिश के कारण दो लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी।


भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुरानी रंजिश के कारण दो लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोतवाली पुलिस थाने के थाना प्रभारी अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के लाइनमैन सुनील कुमार को दो आरोपियों ने बहावरी गांव के समीप लाठी-डंडों तथा ईंटों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी।

एसएचओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान हरेंद्र और भूरा ने पुरानी दुश्मनी के कारण कुमार की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने पुलिस दल के लिए 15,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है।