हरियाणा के सोनीपत में मां-बाप ने अपने जवान बेटे को मौत के घाट उतारा

Ritesh Mishra Ritesh Mishra
क्राइम Updated On :

सोनीपत। दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत में एक मां-बाप ने अपने 30 के जवान बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जाता है कि बेटा शराब पीकर वह माता-पिता को काफी परेशान भी करता था। इसी से परेशान होकर माता-पिता ने यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक युवक पवन पर काफी कर्ज भी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पवन अविवाहित था।

बताया जाता है कि रविवार को रणबीर व किताबो ने अपने मकान का दरवाजा अंदर से बंद करके पवन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। शोर सुनने पर उसका भाई प्रवीण अपने घर से बाहर निकला और पवन के घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह बंद मिला। इसके बाद प्रवीण अपने मकान की छत से पवन के मकान के अंदर गया तो वह गैलरी में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। रणबीर व किताबो के हाथ में तेजधार हथियार थे। प्रवीण अपने भाई पवन को पीजीआइ रोहतक ले गया, वहां उपचार के दौरान पवन ने दम तोड़ दिया। वहीं प्रवीण की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।