किसान दंपति से पुलिस ने छीना रुपयों से भरा बैग, मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक किसान दंपति ने दो पुलिसकर्मियों पर छह लाख रुपए लूटने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। दुग्ध विकास एवं पशुपालन मंत्री ने पीड़ित की शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

जनपद के थाना शेरगढ़ के गांव जंघावली निवासी पप्पू उर्फ तैयब ने शुक्रवार को राज्य के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी से घटना के संबंध में शिकायत की। शिकायत में उन्होंने कहा कि 20 मई को वह मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी हत्तो के साथ एक भूखंड की रजिस्ट्री कराने जा रहे थे।

उसी दौरान कौंकेरा गांव में दरोगा सोनू सिंह और सिपाही आजाद सिंह एक वाहन से उतरे और उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीन लिया। बैग में छह लाख रुपए की नकदी थी। इसके बाद पुलिसकर्मी दोनों को थाने ले गए। गांव के अन्य लोगों के थाना पहुंचने पर दोनों को छोड़ दिया गया लेकिन पुलिसकर्मियों ने रकम वापस नहीं की।

First Published on: May 29, 2021 9:38 AM
Exit mobile version