एसयूवी की टक्कर से स्कूटी चला रही नर्स की मौत, लोगों के डर से एसयूवी छोड़ भागा मालिक


अधिकारी ने बताया कि पीड़िता छावनी फ्लाईओवर पर चढ़ रही थी तभी तेज गति से आ रही एक कार ने उनके दुपहिया वाहन में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर का असर इतना तेज था कि वह फ्लाईओवर के रेलिंग के ऊपर तक उछल गईं।



नागपुर। महाराष्ट्र में लापरवाही से तेज रफ्तार से एसयूवी चला रहे एक व्यक्ति ने फ्लाईओवर पर एक नर्स की स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे नर्स की मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को सदर क्षेत्र में कल्पना टॉकिज चौक के निकट हुई। 36 वर्षीय नर्स मंजूषा मारूती दलाल पंचशील चौक पर स्थित एक निजी अस्पताल में काम पर जा रही थीं। भीड़ के हमले के डर से चालक घटनास्थल पर ही एसयूवी छोड़ कर भाग गया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता छावनी फ्लाईओवर पर चढ़ रही थी तभी तेज गति से आ रही एक कार ने उनके दुपहिया वाहन में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर का असर इतना तेज था कि वह फ्लाईओवर के रेलिंग के ऊपर तक उछल गईं। 

उन्होंने बताया कि पीड़िता को राहगीरों ने एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है।

चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि चालक 20-25 मीटर तक स्कूटर को घिसटता ले गया और बाद में कार छोड़कर फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि सदर पुलिस स्टेशन में दुर्घटना के संबंध में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है।