नोएडा में दुकानदार की गोली मार कर हत्या

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के गेसूपुर गांव में रहने वाले एक दुकानदार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसका शव खेत में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बर्तन दुकानदार अफजल (45) मंगलवार की रात उसने अपने घर वालों से कहा कि वह किसी काम से बाहर जा रहा है और थोड़ी देर में लौटकर आएगा।

उन्होंने बताया कि जब देर तक अफजल घर नहीं लौटा तो उसके घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की और आज सुबह गेसूपुर गांव के रहने वाले उदयवीर सिंह के खेत में उसका शव मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी ने बताया कि दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि दुकानदार के मोबाइल फोन के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। उसे किसी ने फोन करके घर से बुलाया था। इस मामले में आपसी रंजिश या पैसों की लेनदेन दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

 

First Published on: October 21, 2020 4:37 PM
Exit mobile version