प्रतापगढ़ में पैसे के विवाद को लेकर बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा

प्रतापगढ़। जिले के कंधई क्षेत्र में धन संबंधी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से प्रहार कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। SP आकाश तोमर ने रविवार को बताया कि पुलिस को कंधई थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में सड़क किनारे एक वृद्ध का शव होने की खबर मिली थी।

पुलिस ने घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर शव कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नरसिंहपुर गांव के निवासी राम सूरत उर्फ़ धनगू वर्मा (70) के रूप में की गई। शव के सिर पर चोट के निशान हैं।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि राम सूरत ने पिछले दिनों अपनी कुछ जमीन बेची थी, जिससे मिली रकम उसका बड़ा बेटा राम शिरोमणि वर्मा मांग रहा था। बताया जाता है कि इसी को लेकर पिता और बेटे में विवाद हो गया था।

तोमर ने बताया कि राम सूरत के ऐसा न करने पर राम शिरोमणि ने बीती रात को अपने पिता की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी और शव सड़क के किनारे फेंक दिया। तोमर ने बताया कि पुलिस ने राम शिरोमणि के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

First Published on: May 9, 2021 2:32 PM
Exit mobile version