महोबा में किशोरी का अपहरण, बदमाशों ने तीन घंटे बाद छोड़ा

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
क्राइम Updated On :

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार की दोपहर 15 साल की एक लड़की का कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके घर से सरेआम अपहरण कर लिया था। बाद में बदमाश अपहृत लड़की को करीब तीन घंटे बाद छोड़कर फरार हो गए।

श्रीनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर 15 साल की लड़की अपने घर के बाहर दरवाजे पर मां के साथ खड़ी थी, तभी वहां पहुंचे कार सवार अज्ञात बदमाश उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए। वारदात होने के बाद पूरे गांव सनसनी फ़ैल गई।

हालांकि घटना की सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। पुलिस की सक्रियता के चलते व पकड़े जाने की वजह से बदमाश किशोरी को घटना के तीन घंटे बाद गांव से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही। शर्मा ने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का एक मामला दर्ज किया गया है और लड़की का आज चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा।

एसएचओ ने बताया कि अब तक की जांच में पाया गया है कि कार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर की एक महिला के नाम पर पंजीकृत है। कार के नम्बर के आधार पर बदमाशों की खोजबीन की जा रही है।