बदायूं में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

प्राथमिकी के मुताबिक, गांव के ही रहने वाले रजनेश नामक व्‍यक्ति ने उसे देख लिया और खेत में उससे दुष्कर्म किया। किशोरी की चीख सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे तो रजनेश ने भागने का प्रयास किया, मगर उसे पकड़ लिया गया।

बदायूं। बदायूं के कुंवरगांव क्षेत्र में शौच के लिये खेत में गयी एक नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि कुंवरगांव थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय लड़की मंगलवार आधी रात को शौच के लिए घर के पास स्थित गन्ने के खेत में गई थी।

प्राथमिकी के मुताबिक, गांव के ही रहने वाले रजनेश नामक व्‍यक्ति ने उसे देख लिया और खेत में उससे दुष्कर्म किया। किशोरी की चीख सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे तो रजनेश ने भागने का प्रयास किया, मगर उसे पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

First Published on: August 24, 2022 7:15 PM
Exit mobile version