वृद्धा के घर में घुसकर बदमाशों ने की गला दबाकर हत्या

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15 के बी -ब्लॉक में 70 वर्षीय संतोष नाम की महिला अकेले रहती थी। सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस गए और कपड़े से उनका मुह दबाकर उनकी हत्या कर दी।

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 में रहने वाली एक 70 वर्षीय महिला की अज्ञात बदमाशों ने उसके घर में घुसकर कथित रूप से हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच की जा रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15 के बी -ब्लॉक में संतोष (70 वर्ष) नामक महिला अकेले रहती थी। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस गए और कपड़े से उनका मुह दबाकर उनकी हत्या कर दी।

अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना मंगलवार सुबह पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक अन्य घटनाक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के चौड़ा रघुनाथपुर गांव में रहने वाले अंकित प्रताप सिंह (28 वर्ष) ने सोमवार की देर रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसीपी ने बताया कि मृतक सेक्टर छह स्थित एक कंपनी में काम करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

First Published on: July 28, 2020 1:34 PM
Exit mobile version